एक छोटा बच्चा लगभग पांच -छह साल का टीवी देखने में व्यस्त है ,ऐड आने पर बीच-बीच में अपने खिलौनों से खेलने लगता है। उसकी माँ बार-बार उसको दूध पीने के लिए बुला रही है लेकिन बच्चा माँ की आवाज को अनसुना करके अपने आप में ही मस्त है। बहुत देर आवाज लगाने के बाद माँ को बहुत तेज गुस्सा आ गया। माँ ने बच्चे के पास आकर उसे बहुत जोर से डाँटा और कहा की अब वो उसे चाँटा लगाएगी। इतनी सी बात सुनते ही बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। सभी अभिभावकों को कभी न कभी बच्चों के साथ ऐसी स्थिति का सामना करना ही पड़ता है। इसके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की ऐसा होने का क्या कारण है ? माँ-बाप को ऐसा बिलकुल नहीं सोचना चाहिए की बच्चा ऐसा जान-बूझकर कर रहा है ,उनकी ऐसी कोई भावना नहीं होती की उन्हें आपकी बात माननी ही नहीं है। इसका कारण यह है की उन्हें आपकी बात का महत्त्व ही नहीं पता और इसलिए वो आपकी बात को टाल देते हैं.उदहारण के तौर पर ,आपको पता है की आपके बच्चे के लिए दूध पीना कितना जरूरी है.लेकिन बच्चा इतनी सी उम्र में ये नहीं समझ पाता। ऐसे में माँ-बाप से जब उन्हें डांट पड़ती है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है क्योंकि वे समझ ही
Windows and new technology Tips and Tricks